छपरा : सारण पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय ने बताया कि रसूलपुर थाना क्षेत्र के जकरिया के पास अपराध की योजना बना रहे छह अपराधियों को आज धर दबोचा गया। पकड़े गए अपराधियों में जितेंद्र और सेठी अपहरण तथा हत्या मामले में शामिल तीन अपराधी भी शामिल हैं। यही नहीं रसूलपुर लूट कांड में भी इनकी संलिप्तता सामने आयी है और इनके पास से लूटे गए आभूषण तथा अवैध हथियार बरामद हुए हैं। अपराधियों में संजीत कुमार, रोहित कुमार और नौशाद आभूषण लूट कांड में शामिल थे। जबकि सेठी हत्याकांड में सोनू कुमार, सनोज कुमार तथा भानु सिंह की संलिप्तता थी। अपराधियों के पास से तीन कट्टा, 8 जिंदा कारतूस तथा एक चाकू बरामद किया गया है। पुलिस टीम में मडावरा थानाध्यक्ष राम बालेश्वर राम, रसूलपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव, रिवीलगंज थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार, भगवान बाजार थाना से प्रकाश कुमार, सलाहुद्दीन, मनोज कुमार सिंह, मनीष कुमार, सिपाही जितेंद्र कुमार, संजय कुमार, देवेंद्र कुमार, राधे कुमार, अभिषेक कुमार, मुनेश कुमार, रंजन कुमार, रजनीश कुमार, मोहम्मद फारुख इत्यादि शामिल थे।
कारबाइन समेत दो अपराधी गिरफ्तार
सारण नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र सरोवर के समीप अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को गुप्त सूचना के आधार पर सारण पुलिस ने दबोच लिया कोई अपराधियों के पास से एक कार्बाइन एक पिस्टल तथा जिंदा कारतूस पकड़े गए अपराधियों में दोनों रसूलपुर की स्वर्ण व्यवसाई लूट कांड में वांछित चल रहे थे वहीं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि दोनों अपराधी पूर्व के कई मामलों में संलिप्त थे वहीं पकड़े गए अपराधी अभिषेक राय तथा अनमोल सिंह बताए जाते हैं इन दोनों पर कई मामले चल रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने इस आवेदन में लगे हुए पुलिस पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।