पटना/गया : बिहार के लोग इन दिनों लू और एईएस की दोहरी मार झेल रहे हैं। दिमागी बुखार से जहां मौत का आंकड़ा 125 जा पहुंचा, वहीं लू से मौत का आंकड़ा भी 100 के पार जा रहा है। बिहार में जारी गर्मी और लू के कहर से बचने के लिए राज्य के सभी स्कूलों को 22 जून तक बंद कर दिया गया है। गया में तो वहां के डीएम ने हीट वेब को देखते हुए मौसम कूल होने तक के लिए धारा 144 लागू कर दी है। बिहार में लू लगने से अबतक 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है। हालांकि सरकार ने 78 मौतों की पुष्टि की है।
गया, औरंगाबाद, नवादा में हालात गंभीर
प्रदेश में जारी प्रचंड हीट वेब से औरंगाबाद में अबतक 34 तो गया में 31 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। इधर नवादा में 12 लोगों की मौत लू से होने की बात प्रशासन कह रहा है। लेकिन यह तो सरकारी आंकड़ा है। वास्तविक संख्या काफी अधिक है। अन्य जिलों में लखीसराय में एक, शेखपुरा में एक, बेगूसराय में तीन लोगों के लू से मारे जाने की सूचना है। जहानाबाद में लू लगने से दो और छपरा में चार की मौत हुई लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।