लोगों के सामने आयी सुशील मोदी की ‘लालू—लीला’

0

पटना : डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने लालू यादव के कारनामों पर केंद्रीत एक पूरी पुस्तक लिख डाली है। लोकनायक की जयंती पर आज पटना के विद्यापति भवन सभागार में उनकी पुस्तक ‘लालू—लीला’ का लोकार्पण हुआ। इस अवसर पर भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद थे। लोकार्पण के मौके पर सुशील मोदी ने कहा कि लालू जी को मैं 47 वर्षों से जानता हूं। छात्र राजनीति से लेकर उनके एक—एक पड़ाव का मैं साक्षी रहा हूं। उन्हें समय—समय पर चेतावनी भी दी। लेकिन अपने कारनामों के कारण वे आज जेल में बंद हैं। लालू ने कई घोटाले किए। आज भी लालू 141 भूखंड, 30 फ्लैट और कई मकानों के परोक्ष या अपरोक्ष मालिक हैं।उनके इन सभी कारनामों का इस पुस्तक—

‘लालू लीला’ में विस्तार से जिक्र किया गया है।

इसके पहले भी सुशील मोदी ने लालू प्रसाद के चारा घोटाले पर ‘चारा चोर, खजाना चोर’ पुस्तक लिखी थी जो खासी चर्चित रही। मौजूदा पुस्तक इसी की अगली कड़ी के तौर पर समझी जा सकती है। ‘लालू-लीला’ में मोदी ने खोखा कम्पनियों, दान, वसीयत, पावर ऑफ एटॉर्नी और हर काम के बदले जमीन-मकान हथियाने के लालू परिवार के नायाब फंडे का सिलसिलेवार खुलासा किया है।पुस्तक के प्राक्कथन में केंद्रीय कानून व न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लिखा है कि सुशील मोदी की पुस्तक ‘लालू-लीला’ लालू परिवार के भ्रष्टाचार का जीवंत दस्तावेज है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here