Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

जदयू ऑफिस में तालाबंदी, मिशन संगठन पर लगी रोक

पटना : बिहार में कोरोना के दूसरे लहर का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। राजधानी पटना का कोई ऐसा मोहला नहीं है जहां कोरोना के संक्रमित मरीज न हो। वहीं सरकार के तरफ से कोरोना के रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इस बीच कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए जदयू प्रदेश कार्यालय को बंद करने का ऐलान कर दिया गया है।

जानकारी हो कि हर पल कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए तमाम राजनीतिक दलों के कार्यालय में सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही आने-जाने की इजाजत दी गई है। वहीं बिहार के विपक्षी दल राजद द्वारा पहले ही पार्टी कार्यालय में ताला लगा दिया गया है। हालांकि इसके इतर अब तक जदयू प्रदेश कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह लागातार पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। आरसीपी सिंह का मिशन संगठन लगातार जारी था। लेकिन अब उनके इस अभियान पर भी कोरोना के बढ़ते प्रकोप ने रोक लगा दिया है।

जदयू सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना के वीरचंद पटेल स्थित जदयू के प्रदेश कार्यालय को फिलहाल 20 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। पार्टी नेताओं को कहा गया है कि वह घर से टेलीफोन माध्यम से जुड़े। वहीं प्रदेश कार्यालय खोलने को लेकर कहा गया है कि कोरोना के हालात की समीक्षा के बाद पार्टी आगे का फैसला लेगी। हालांकि जिस तरह से बिहार समेत पूरे देश में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है उसको देखते हुए पार्टी कार्यालय में अधिक दिनों की तालाबंदी हो सकती है।