लॉकडाउन वाला योगी फार्मूला बिहार में भी हिट, मेंढ़क और मुर्गा बने लफुए
दरभंगा/खगड़िया : भारत में कोरोना तेजी से पैर पसारता जा रहा है। इसके लिए जमातियों के बाद लॉकडाउन तोड़ने वाले लफुए सबसे ज्यादा जिम्मेदार हैं। इन लॉकडाउन ना मानने वाले लोगों से तंग आकर अब बिहार पुलिस ने भी यूपी पुलिस का फॉर्मूला अपनाना शुरू कर दिया है। यूपी के सीएम योगी जी की पुलिस का यह फॉर्मूला सौ फीसदी लॉकडाउन कराने में सफल रहा है। बिहार के दरभंगा और खगड़िया में पुलिस ने इस फॉर्मूले को अपनाया और लॉकडाउन करने वालों को मेंढक, मुर्गा तथा कंधे पर उनकी ही साइकिल लादकर सड़क पर दौड़ाया।
दरभंगा और खगड़िया के लहरियों में हड़कंप
दरअसल, जैसे-जैसे लॉकडाउन का समय बीतता जा रहा है, कोरोना के मामलों में कोई खास कमी नहीं आती दिख रही। इसके लिए लॉकडाउन नहीं पालन करनेवालों की हरकतों को जिम्मेदार माना जा रहा है। इसपर उपर से सख्त आदेश के बाद दरभंगा पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस फार्मूला अपना लिया। लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों को दरभंगा पुलिस ने सड़क पर घुटनों के बल पहले दौड़ाया, धीमा चलने पर उसके शरीर पर पानी डाला और बीच-बीच में डंडे का भी प्रयोग किया। इसके बाद में सभी से पुलिस ने सरेआम कान पकड़ कर उठक बैठक भी कराई। दरभंगा पुलिस का यह नया हथकंडा दरभंगा, लहेरियासराय, बहेड़ी, बिरौल, जाले, सिंहवाड़ा समेत समूचे जिले में दिखा।
मेंढ़क और मुर्गे की तरह फुदके लॉकडाउन ब्रेकर
इसी तरह खगड़िया में भी पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूमने वालों को सड़क पर रेंगाया, और मेंढ़क की तरह उछलवाया। यहां पुलिस ने दुकानों पर लगी भीड़ और वहां बेवजह खड़े लोगों पर लाठियां भी चटकाई। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए इस दौरान कई बाइक सवारों को पकड़ लिया और सड़क पर उठक-बैठक कराई। इसके बाद सभी को सड़क पर मेंढ़क की तरह उछलवाया गया।
दंड का वीडियो वायरल, दिखने लगा असर
दिलचस्प बात यह कि दरभंगा और खगड़िया में पुलिस के लॉकडाउन लागू करने के इस नए प्रयोग का काफी असर भी दिखना शुरू हो गया है। दोनों ही शहरों में लोगों ने इन घटनाओं की, मेंढक और मुर्गा बन उछलते—कूदते लॉकडाउन तोड़ने वालों की वीडियो भी बना ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दोनों ही शहरों में इन घटनाओं के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। हांलाकि इन वायरल वीडियो पर कोई अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं।