लॉकडाउन : प्रशासन ने 14 मजदूर को पकड़ा, 7 को किया क्वारंटाइन 7 को छोड़ा
कटिहार : कोरोना संकट से निपटने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन जारी है। इस लॉक डाउन में अभी भी लाखो बिहारी तथा दिहाड़ी मजदूर जहां- तहां फंसे हुए हैं। इनमें से कुछ हिम्मत कर चोरी-छिपे अपने घर जा रहे हैं। कुछ इसी क्रम में प्रशासन के हाथ भी लग रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार शाम के लगभग 8:00 बजे कटिहार बरौनी रेल खंड के गौशाला फाटक के समीप स्थानीय लोगों ने दर्जनों की संख्या में आ रहे लोगों को देखा तो उनमें यह आशंका हुई कि कहीं यह लोग दूसरे राज्य से तो नहीं आ रहा है।
शक होने पर स्थानीय लोगों ने उन्हें गौशाला फाटक के नजदीक रोका और उनसे पूछताछ के क्रम में यह पता चला कि यह सभी लोग जहानाबाद से आ रहे हैं। जहानाबाद में कोई सीवर बनाने की कंपनी है जिसका नाम मदर इंडिया कंस्ट्रक्शन है इन लोगों की माने तो यह सभी लोग इसी कंपनी में मजदूर का काम किया करते थे। लॉक डाउन के कारण उन्हें समस्या हो रही था, जिसके कारण वह जहानाबाद से कल निकले थे। दिन के लगभग 10:00 बजे वहां से एक बस से कुर्सेला तक पहुंचे उसके बाद बस वाले ने उन्हें वहीं छोड़ दिया और यह सभी लोग रेलवे के ट्रैक पर चलते- चलते कटिहार पहुंचे हैं।
स्थानीय लोगों एवं मीडिया के माध्यम से प्रशासन को इस बात की सूचना दी गई इसके बाद सहायक थाना प्रभारी राजेश कुमार और कटिहार अंचल अधिकारी जयजय राम अपने दल-बल के साथ गौशाला फाटक पहुंचे। इन सभी लोगों से पूछताछ के क्रम में यह साक्ष्य मिला है कि इनमें से 7 लोग कटिहार के आजम नगर के बेलवा गांव के रहने वाले हैं।
7 मजदूर बंगाल के हैं
फिलहाल अंचलाधिकारी के निर्देश पर इनमें से 7 लोगों को जो कटिहार के रहने वाले हैं इन्हें प्रशासनिक संरक्षण में जांच के लिए ले जाया गया। बाकी बचे 7 लोगों को जो बंगाल के थे उन्हें अपने घर जाने के लिए छोड़ दिया गया। अब इनके जांच उपरांत यह साफ हो पाएगा की संदिग्ध में कोई कोरोना के लक्षण है या केवल इन्हें संदेश के बिना आने पर स्वास्थ्य जांच के लिए भेजा गया है।