लॉकडाउन में तेजस्वी के RJD विधायक ने ऐसा बल्ला घुमाया कि….FIR 

0

पटना/बक्सर: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार कोरोना को लेकर राज्य सरकार पर हमलावर हैं। लेकिन दूसरी तरफ उनकी ही पार्टी राजद के नेता कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन और लॉकडाउन नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में ब्रह्मपुर से राजद विधायक शंभूनाथ यादव के खिलाफ प्रशासन ने आम लोगों की जिंदगी खतरे में डालने के लिए प्राथमिकी दर्ज की है। नेताजी ने अपने इलाके में एक क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया था और इस दौरान वहां भीड़ जुटाकर उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग को तार—तार कर दिया था।

क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन, सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार

मजेदार बात यह कि टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान जनता की फरमाइश पर विधायक जी ने सरेआम बल्ला भी थाम लिया। लेकिन जब उन्होंने बल्ला घुमाया तो वे चारों खाने चित हो बीच मैदान में धड़ाम हो गए। किसी मनचले ने इस सारे वाकये का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसी वीडियो पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने विधायक जी पर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने की प्राथमिकी दर्ज की है। बताया जाता है कि विधायक का वायरल वीडियो ब्रह्मपुर के गंगौली गांव का है। विधायक शंभूनाथ यादव के समर्थकों और आयोजकों को मिलाकर कुल 25 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

swatva

चंद्रकेतु पांडेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here