पटना : कोरोना वायरस के चालते पूरे देश में लागू लॉकडाउन ने लोगों की जिंदगी और लाइफस्टाइल को भी नया ढंग अपनाने पर मजबूर करना शुरू कर दिया है। आम और खास, सभी कों अपनी दिनचर्या लॉकडाउन के अनुसार एडजस्ट करनी पड़ रही है। इसी कड़ी में आज सोमवार की सुबह—सुबह एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान अपने पिता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की दाढ़ी बनाते दिख रहे हैं। लॉकडाउन में अपनी जरूरत का काम खुद ही निपटाते इन बाप—बेटा के वीडियो और फोटो को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं और इसे धड़ाधड़ शेयर भी कर रहे हैं।
दरअसल लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार की देर रात को सबसे पहले यह वीडियो और फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने एक ट्वीट भी किया जिसमें लिखा कि—’यह कठिन वक्त है, लेकिन लॉकडाउन के उजले पक्ष भी हैं। मैं नहीं जानता था कि मेरे पास ऐसा दाढ़ी—बाल काटने का हुनर भी है। चिराग ने आगे लिखा कि चलो कोरोना वायरस सुंदर यादें भी बनाएं।
इस वीडियो और फोटो में लॉकडाउन के दौरान चिराग पासवान ने अपने पिता की हजामत बनाई। पिता रामविलास पासवान की ट्रीमिंग और शेविंग करते चिराग की तस्वीर और वीडियो पर लोगों ने अपने काफी कमेंट किये हैं। पीएम मोदी के कोरोना के खिलाफ जंग को चिराग ने मजबूती से लड़ने का संकल्प व्यक्त करते हुए लोगों से यह अपील भी की है कि यह लड़ाई किसी सरकार या संस्था की नहीं, बल्कि एक—एक भारतीय की अपनी लड़ाई है और इसे हमें हर हाल में जीतना ही होगा।