लॉकडाउन में काफिले के साथ घूम रहे थे मांझी, मीडिया ने घेरा तो भड़क गए
गया/पटना : बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी लॉकडाउन में काफिले के साथ घूमते हुए रेड हैंड पकड़े गए हैं। कोरोना को लेकर देश में लागू लॉकडाउन के बारे में जब उनसे मीडिया ने सवाल पूछा तो वे भड़क गए। उन्होंने कहा कि अब आप मुझसे आम आदमी की तरह तुलना करेंगे। मतलब साफ है कि श्री मांझी खुद पर लॉकडाउन का कानून लागू करना गंवारा नहीं करते। उन्होंने यहां तक कह दिया कि वे आज गुरुवार को फिर पटना से अपने गांव गया जायेंगे। लेकिन सवाल यह है कि कानून लागू करने वालों को तो पूर्व सीएम अपनी धौंस दिखा सकते हैं, लेकिन उनकी यह धौंस कोरोना भी मानेगा तब न।
जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम मांझी लॉकडाउन के नियमों को ताख पर रख कल बुधवार को करीब सात गाड़ियों के काफिले के साथ गया स्थित अपने गांव महकार से नालंदा होते हुए पटना आये थे। इस दौरान उनके काफिले में कई सुरक्षाकर्मी व निजी गाड़ियों में अन्य लोग शामिल थे। सभी गाड़ियों में चार से अधिक लोग बैठे नजर आए। स्पष्ट है कि यह लॉकडाउन के नियमों का खुला उल्लंघन था। लेकिन जब श्री मांझी से इसपर सवाल पूछा गया तो वे भड़क गए।
मीडिया के सवाल पर झल्लाते हुए श्री मांझी ने कहा कि मुझे विधान सभा सचिवालय से एक कार्यक्रम के लिए बुलावा आया था। मैं अपने गांव महकार में था। कुछ जरूरी सरकारी काम भी था। इसलिए गांव से पटना आया था। मैंने कोई लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं किया है। क्या आप मेरी तुलना आम लोगों से करेंगे?