Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश

लॉकडाउन में हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर तीन जजों ने संभाला मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार

कोरोना वायरस चीन के वुहान से निकलकर आज पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले चुका है। इस संकट से निपटने के लिए भारत में देशव्यापी लॉकडाउन जारी है।कोरोना को हराने के लिए लाॅकडाउन के कारण भारत की सड़के सूनी हैं। हवाई और रेल यातायात भी पूरी तरह से बंद है। इसी बीच तीन जजों ने हजारों किलोमीटर की दूरी अपनी-अपनी कार से तय कर देश के तीन उच्च न्यायालयों में मुख्य न्यायाधीश का पदभार ग्रहण किया।

मेघालय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बनाए गए जस्टिस विश्वनाथ समद्दर और मुंबई हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बनाए गए जस्टिस दीपांकर दत्ता ने 2000 किमी से अधिक की दूरी तय कर अपने-अपने गंतव्य स्थलों तक पहुंचे। वहीं ओडिशा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हुए जस्टिस मुहम्मद रफीक ने शिलॉन्ग से करीब 1500 किलोमीटर की दूरी तय कर भुवनेश्वर पहुंचे। तीनों ने न्यायाधीशों ने सोमवार को ही अपनी-अपनी जिम्मेदारियां संभाल ली हैं।।