लॉकडाउन में दारू पार्टी कर रहे थे दारोगा जी, छपरा SP ने कराया गिरफ्तार
सारण : पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है, लेकिन दारूबाज इस परिस्थिति में भी नहीं मान रहे हैं। बिहार के छपरा में आज वहां के एसपी ने लॉकडाउन के दौरान दारू पीने के चलते एक दारोगा को गिरफ्तार करवा दिया। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जहां पूरे छपर में लॉकडाउन, ये दारोगा जी अपने मातहत चौकीदार से दारू मंगवाकर बजाप्ता गुलछर्रे उड़ा रहे थे। सूचना मिलने के बाद एसपी छपरा ने यह कार्रवाई की और चौकीदार समेत दारोगा जी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार मामला छपरा के नगरा ओपी का है जहां पर शराब पीने के आरोप में दारोगा और चौकीदार को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि नगरा ओपी के सब इंस्पेक्टर जलेश्वर सिंह और चौकीदार संतोष मांझी दारू की पार्टी कर रहे थे। किसी ने इसकी सूचना छपरा एसपी को दे दी जिन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार करवा दिया। मेडिकल जांच में उनके शराब पीने की पुष्टि हुई है जिसके बाद उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।