लॉकडाउन में क्रिकेट खेलने से रोका तो पथराव, दारोगा समेत 5 जवान जख्मी
मधुबनी : कोरोना से बिहार की जंग को कामयाब बनाने के लिए लॉकडाउन एकमात्र हथियार है। लेकिन लोग हैं कि मान नहीं रहे। मधुबनी में लॉकडाउन के दौरान क्रिकेट खेलने से मना करने गई पुलिस पर पथराव की सूचना है। पुलिस की टीम जिले के भेजा थाना क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराने गई थी। इसी क्रम में वहां क्रिकेट खेल रहे लड़कों को जब पुलिस ने रोका तो उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया। पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार भेजा थाना अंतर्गत टेकनाटोल में भीड़ लगाकर क्रिकेट मैच खेले जाने की सूचना पुलिस को मिली। जब लॉकडाउन का हवाला देकर पुलिस ने लड़कों को समझाना चाहा तो वे नहीं माने और डयूटी कर रहे पुलिसकर्मियों पर पथराव किया। पथराव में भेजा थाना के एसआई अरविंद कुमार तिवारी समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। पत्थरबाज़ी में पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।
फिलहाल पुलिस ने और फोर्स को इलाके में तैनात किया है ताकि लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जा सके। इसके अलावा लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने और पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों की पहचान कर ली गई है। इन सभी लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की गई है।