Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

जून के पहले सप्ताह तक बढ़ सकता है लॉकडाउन, CM ने दिया संकेत 

पटना : देश समेत पूरा बिहार कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जंग लड़ रहा है। बिहार में कोरोना नियंत्रण को लेकर 25 मई तक लॉकडाउन लागू है। वहीं अब सरकार एक बार फिर लॉक डाउन बढ़ाने जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इस बात के संकेत दिए हैं कि जल्द ही बिहार में लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा।

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार की देर शाम राज्यवासियों के लिए एक बार फिर से अपना संदेश जारी किया। इस संदेश के दौरान उन्होंने लोगों से कोरोना को लेकर सचेत रहने की अपील की और साथ ही साथ यह भी कह दिया कि बिहार में लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाना जरूरी है।

वहीं अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार लॉकडाउन में इजाफा होने के बावजूद राज्य सरकार को नए सेक्टर में छूट की घोषणा कर सकती है। नई गाइडलाइन में शहरों की अपेक्षा गांवों में ज्यादा सख्ती देखने को मिल सकती। पिछले दो मौकों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में लॉकडाउन से जुड़ी जानकारी खुद ट्वीट करके दी थी इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री इस बार भी लॉकडाउन को लेकर सीधे बिहार के जनता को ट्विटर के जरिए जानकारी दे सकते हैं।

गौरतलब है कि फिलहाल बिहार में 5 मई से 25 मई तक लॉकडाउन जारी है और अब जून के पहले हफ्ते तक इसके विस्तारित होने की संभावना है। बिहार में संक्रमण की रफ्तार भले ही कम हुई हो लेकिन अभी भी खतरा टला नहीं है, जिसे देखते हुए सरकार ढील देने के मूड में नहीं है।