झारखंड : शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि राज्य के सभी निजी विद्यालय लाॅकडाउन अवधी के दौरान कोई भी शुल्क विद्यार्थियों से वसूल नहीं करेंगे। झारखंड की शिक्षा मंत्री मीरा यादव के आदेश पर विभाग के सचिव ने इस आशय का पत्र गुरुवार का जारी किया। सरकार का यह आदेश पत्र झारखंड के सभी जिलों के उपायुक्तों के पास भेज दिया गया है।
पत्र में कहा गया है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए 21 दिनों का लाॅकडाउन लगाया गया है। इसके कारण राज्य के सभी उद्योग धंधे व रोजगार बंद हैं। ऐसे में सभी लोगों के समक्ष आर्थिक संकट आ गया है। इसलिए राज्य में चलने वाले सभी सीबीएसई, आईसीएससी सहित सभी संगठनों से मान्यताप्राप्त विद्यालय इस अवधी के दौरान कोई भी शुल्क नहीं लें। आदेश में यह भी कहा गया है कि बस शुल्क की वसूली भी नहीं की जाए।
झारखण्ड एकेडमिक कॉउंसिल रांची द्वारा किये गए अपील में कहा गया है कि झारखंड प्रदेश की फ़िलहाल आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और इस्ला असर आम जनता पर पड़ना लाज्मी है। प्रदेश के अधिकतर बच्चे गरीब परिवार से आते है, अभिभावक छोटी-मोटी नौकरी कर अपने बच्चो को पढ़ते है।