लॉकडाउन के बीच सिवान में ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष को भून डाला
सिवान/पटना : कोरोना लॉकाडाउन के बीच सिवान में बेखौफ अपराधियों ने ब्राह्मण महासभा संगठन के जिलाध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता शेषनाथ द्विवेदी उर्फ टिंकू की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को आंदर थानाक्षेत्र के घेराई गांव में अंजाम दिया गया। छह की संख्या में दो बाइक पर सवार हत्यारों ने शेषनाथ द्विवेदी को एक के बाद एक तीन गोलियां मारी और आराम से फरार हो गए।
घर के सामने बैठे थे टिंकू तभी मारी तीन गोलियां
आनन—फानन में शेषनाथ को सदर अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। शेषनाथ के भाई ने बताया कि टिंकू आज मंगलवार की सुबह अपने घर के सामने बैठा था। तभी दो बाइक पर सवार छह अपराधी पहुंचे और आते ही टिंकू पर गोलियां बरसाने लगे। टिंकू को तीन गोलियां लगी जिससे वो वहीं गिर गए। जानकारी मिली है कि पहले भी टिंकू के एक और भाई की हत्या हो चुकी थी जिसमें टिंकू गवाह थे।
फिलहाल हत्या की इस घटना के बाद से जहां लोगों में आक्रोश है वहीं पुलिस प्रशासन शव का पोस्टमॉर्टम कराने में जुटी हुई है। बताया जाता है कि टिंकू एक सामाजिक कार्यकर्ता, ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष समेत शिक्षक भी थे।लॉकडाउन के दौरान हुई हत्या की इस घटना ने जिला प्रशासन समेत पुलिस की चौकसी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।