लॉकडाउन का असर, यात्री नहीं मिलने से 12 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द 

0

पटना : बिहार में कोरोना संक्रमण धीरे धीरे कम होता नजर आ रहा है। लेकिन बिहार में लागू लॉकडाउन के कारण कई गतिविधियां ठप है। ऐसे में इसका असर अब रेलवे पर भी दिखने लगा है। इसी को मद्देनजर रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेन को अगले आदेश तक रद्द कर दिया है। यह आदेश 23 मई यानी की रविवार से लागू होगा।

पुर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि जिन स्पेशल ट्रेनों को अगले आदेश तक रद्द किया गया है, उनमें अधिकतर ट्रेनें पूर्व मध्य रेलवे के पटना जंक्शन, मुजफ्फरपुर और धनबाद से चलती हैं। इसके अलावा पूर्व मध्य रेलवे के स्टेशनों से होकर गुजरने वाली 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कटौती की गई है, जबकि एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन को अगले आदेश तक कैंसल कर दिया गया है।

swatva

पुमरे द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 05247 सोनपुर-छपरा मेमू,  05248 छपरा-सोनपुर मेमू,  05241 सोनपुर-पंचडेवरी डेमू पैसेंजर,  03221 पटना-आरा मेमू पैसेंजर, 23 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगा।

इसके साथ ही 03315 कटिहार समस्तीपुर मेमू, 05242 पंचडेवरी-सोनपुर डेमू पैसेंजर, 03222 आरा-पटना मेमू पैसेंजर, 03360 पटना-सहरसा मेमू पैसेंजर, 03359 सहरसा-पटना मेमू पैसेंजर, 03358 पटना-दरभंगा मेमू पैसेंजर,  03357 दरभंगा-पटना मेमू पैसेंजर, ये ट्रेनें 24 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेंगी।

इसके आलावा 03387 हावड़ा-धनबाद एक्सप्रेस, 03304 रांची-धनबाद एक्सप्रेस, 03319 देवघर-रांची एक्सप्रेस, 05554 जयनगर- भागलपुर एक्सप्रेस, ये ट्रेनें 24 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेंगी।

वहीं 05272मुजफ्फरपुर-हावड़ा,  05553 भागलपुर- जयनगर, 05271 हावड़ा-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 25 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेंगी।

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here