Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट

लॉकडाउन : बिन बजा बाराती के परिणय सूत्र में बंधे गौरव व श्वेता

नवादा : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉक डाउन को अब 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। इस दौरान किसी भी प्रकार के आयोजन पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में पूर्व से निर्धारित शादी लिए दूल्हे ने डीएम को एक अर्जी दी थी,आदेश के बाद युवक-युवती मास्क लगाए व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परिणय सूत्र में बंधे।

वैश्विक महामारी कोरोना के कारण मुंह पर मास्क लगा पवित्र अग्नि को साक्षी मानकर युवक और युवती परिणय सूत्र में बंध गए। जिले के हिसुआ नगर पंचायत क्षेत्र में हुई इस अनोखी शादी में न बारात आयी न ही बैंड बाजा। यहां तक कि भोज-भात तक का आयोजन नहीं किया गया। ऐसा शेखपुरा जिलाधिकारी की अनुमति के बाद संभव हो सका जिसकी चर्चा का बाजार गर्म है।

बता दें कि विश्व भर में महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन ने आम जनजीवन पर ब्रेक लगा दिया है, लोग फिलहाल अपने घरों में ही रह रहे हैं और सिर्फ जरूरी सामान के लिए ही अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में मुंह पर मास्क लगाए हिसुआ नगर पंचायत के अंदर बाजार काली स्थान निवासी स्व धर्म देव प्रसाद कंधवे की पुत्री श्वेता कुमारी ने गौरव कुमार के साथ अग्नि के साथ फेरे लेकर नए जीवन की शुरुआत की।

बरबीघा थाना क्षेत्र के झंडा चौक के हनुमान गली के रहने वाले स्व गोपाल प्रसाद के पुत्र गौरव कुमार, जो पेशे से इंजीनियर है, ने शेखपुरा के ज़िलाधिकारी इनायत खान के पास शादी की अर्जी लगाई थी। डीएम ने लॉकडाउन का पालन करने व सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने की शर्त पर पास निर्गत किया था तब जाकर यह शादी सम्पन्न हो सकी। इस शादी में लड़की का भाई और लड़के के चाचा गवाह के तौर पर मौजूद रहे। 15 अप्रैल की शाम शादी संपन्न हुई। दूल्हे के चाचा ने बताया कि शादी नौ माह पूर्व ही तय हो चुकी थी और 15 अप्रैल 2020 की तिथि शादी के लिए निर्धारित की गई थी, परंतु वैश्विक महामामारी के कारण शादी टलने ही वाली था कि शेखपुरा जिलाधिकारी के आदेश के बाद यह सम्भव हो सका है।