Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट स्वास्थ्य

फिर लगेगा लॉकडाउन! राज्यों को War Room एक्टिव करने का निर्देश

नयी दिल्ली : देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की गति काफी तेज हो गई है। महज 3—4 दिनों में ही मामले डबल होने लगे हैं। इसे देखते हुए केंद्र ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को नई चेतावनी जारी करते हुए वाररूम एक्टिव करने का निर्देश दिया है। केंद्र ने जरुरत पड़ने पर राज्यों से कड़े प्रतिबंध लागू करने को कहा है। इसमें नाईट कर्फ्यू, सोशल गैदरिंग पर रोक और कंटेनमेंट जोन बनाना शामिल हैं।

राज्यों को कहा गया है कि वे अपने यहां कोरोना मामलों पर लगातार और गंभीरतापूर्वक ध्यान दें। अभी तक भारत के 14 राज्यों में ओमिक्रोन के मरीज मिले हैं और इनमें से सात राज्यों में यह आंकड़ा दो अंकों से आगे निकल चुका है। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 54 मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली में भी 54, तेलंगाना में 20, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15 और गुजरात में 14 मामले मिले हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि जिला स्तर पर कोरोना से प्रभावित आबादी, इसके बढ़ते प्रसार, अस्पताल में मौजूद सुविधाएं, मैन पॉवर, कन्टेनमेंट जोन को बनाने और इसको लागू करने से जुड़े आंकड़ों की लगातार समीक्षा होनी चाहिए। राज्य ऐसी रणनीति अपनायें जिससे बाकी हिस्सों में संक्रमण फैलने से पहले ही स्थानीय स्तर पर उसे रोका जा सके।