Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

लॉक डाउन में भूखा न सोए कोई गरीब, सेवा में उतरे नंद किशोर यादव

पटना : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 21 दिनों का लॉक डाउन लगाया गया है। लाॅक डाउन के कारण उत्पन्न संकट की स्थिति में पटना साहिब क्षेत्र में दिहाड़ी मजदूरों व गरीबों के लिए भोजन की व्यवस्था में बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव खुद लग गए है। उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ तत्काल लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का अभियान शुरू कर दिया है।

जो लोग अपने घर या किराए के मकान में रहते हैं उनके लिए अनाज व अन्य सामग्री की व्यवस्था करायी जा रही है। पटना साहिब के भाजपा कार्यकर्ताओं से उन्होंने अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्र व पास-पडोस के लोगों का ख्याल रखें और जो लाॅकडाउन के कारण अपने लिए भोजन की व्यवस्था नहीं कर सकते हैं उनकी सूचना तत्काल उपलब्ध कराएं। संकट के इस समय में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए।

श्री यादव ने कहा कि बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मंगल तालाब स्थित राजकीय उच्च विद्यालय,मंसूरगंज स्थित गांधी आर्य कन्या विद्यालय,राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, गुलजारबाग एवं पहाड़ी स्थित मध्य विद्यालय में पका हुआ भोजन वितरण की व्यवस्था की गयी है। इसके साथ ही महिन्द्र मोटर की किरण आटो मोबाइल एजेंसी द्वारा छह हजार गरीब परिवारों के बीच अनाज का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी सरकार के साथ ही पटना साहेब में सक्रिय कई संगठन सहायता व भोजन की व्यवस्था में लगे हुए हैं। ऐसे संगठन व समाजसेवी धन्यवाद के पात्र हैं।