लॉकडाउन में पढ़ाने से रोका, तो पुलिस के साथ हाथापाई करने लगा शिक्षक
बेगूसराय : पूरी दुनिया में कोरोना महामारी का रूप ले चुका है। भारत में अब तक 10,541 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से 358 लोगों की मौत हो चुकी है। तथा 1205 लोग ठीक हो चुके हैं। इस संकट से निपटने के लिए भारत सरकार द्वारा देशभर में 14 अप्रैल तक 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है। 14 अप्रैल के बाद देशभर में लॉक डाउन 2 की घोषणा प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा की जा चुकी है। जो कि 3 मई तक जारी रहेगी।
बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 66 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें एक की मौत हो चुकी है। बिहार में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सिवान जिले से सामने आये हैं। सरकार ने घोषणा की है कि बेगूसराय, नवादा और नालंदा जिले में घर-घर स्क्रीनिंग की जाएगी। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने बेगूसराय को हॉटस्पॉट घोषित कर दी। हॉटस्पॉट घोषित होने के बाद भी बेगूसराय में लॉकडाउन की धज्जियां लगातार उड़ाई जा रही हैं। तजा मामला है जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर फुलकारी का है जहां लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए एक टीचर आंगनवाड़ी के एक छोटे से कमरे में लगभग 40 से अधिक बच्चों को पढ़ा रहा था।
भाग जाओ नहीं तो बुखार छुड़ा देगा
कुछ ग्रामीणों ने बच्चों को पढ़ाते हुए वीडियो बनाए हैं। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि जब ग्रामीणों ने शिक्षक को शिक्षण कार्य बंद करने के लिए कहा तो आरोपी शिक्षक बबलू खान ने लोगों के साथ उलझने लगे। बच्चे कहते सुनाई पड़ रहे हैं कि सर हमलोग को पढ़ाते हैं। इसके बाद लोग यह कहकर बच्चों को जाने कह रहे हैं कि ” भाग जाओ ना रे नय (नहीं) तो बोखार (बुखार) छोड़ा (छुड़ा ) देगा।
पुलिस के साथ हाथापाई करने लगा
तत्पश्चात ग्रामीणों ने इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस आयी तो आरोपी शिक्षक बबलू खान पुलिस के साथ हाथापाई करने लगा। लेकिन, ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने आरोपी शिक्षक को पकड़ कर थाना ले गई। इसके बाद शिक्षक पर लॉक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।