लोन न चुकाने पर डीएम ने घर को कराया सील

0

नवादा : बैंक लोन नहीं चुकाने पर नवादा डीएम ने नगर के दो लोगों के घरों को सील करने का आदेश दिया है। बैंक के अनुरोध पर डीएम कौशल कुमार के निर्देशानुसर सदर सीओ को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। मामला एसबीआई की बाज़ार शाखा से शहर के प्रसाद बीघा के गणेश भदानी व कोनीयापर के जितेंद्र कुमार द्वारा दस—दस लाख रुपये लोन लेने से जुडा है।
आदेश के आलोक में अहले सुबह नगर के कोनियापर मोहल्ला स्थित जितेंद्र कुमार के जमीन और मकान को सील किया गया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नवादा बाज़ार शाखा से लोन लेकर नहीं चुकाने के कारण अंचल अधिकारी अभय कुमार एवं बैंक के प्राधिकृत अधिकारी राजेश कुमार की मौजूदगी में मकान को सील किया गया है।
साथ ही बैंक से निबंधित पटना से आए संपत्ति मूल्यांकन पदाधिकारी ने संपत्ति के मूल्य का आंकलन किया ताकि इसकी नीलामी जल्द से जल्द की जा सके। बैंक के चीफ मैनेजर राजेश ने बताया कि नवादा, नालंदा और शेखपुरा में लोन नहीं चुकाने वाले लगभग एक दर्जन बकाएदारों के खिलाफ बैंक ऐसी प्रक्रिया में लगी हुई है और जल्द ही प्रशासन के सहयोग से वहां भी सील कर नीलामी प्रक्रिया की शुरुआत की जाएगी।
शाखा प्रबंधक नवेंदु धीरज ने बताया कि एक अन्य बकायेदार लोन खाता धारक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जिसमें प्रशासन के दबाव बनाने के कारण आठ लाख रुपये जमा कराए जा चुके हैं। बैंक द्वारा एनपीए हो चुके खातों में वसूली के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं और पुलिस और प्रशासन से भी पूरा सहयोग मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here