कोविड से अनाथ बच्ची को धमका रहे थे Loan एजेंट, वित्तमंत्री के action पर आप भी कहेंगे वाह!
नयी दिल्ली : कोरोना की जानलेवा दूसरी लहर में अपने मां—बाप को खोने वाली और इसबार 10वीं बोर्ड की टॉपर विनिशा पाठक की मदद के लिए जिस तरह केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगे आईं हैं, उससे एकबारगी हमें स्वर्गीय सुषमा स्वराज की याद ताजा हो आई। भोपाल की रहने वाली17 वर्षीय वनिशा पाठक 2021 में कोविड के चलते अनाथ हो गई थी। उनके पिता ने होम लोन लिया था जिसके कर्ज को चुकाने के लिए उन्हें एलआईसी की तरफ से नोटिस भेजा गया। लोन एजेंट लगातार विनिशा को 29 लाख चुकाने की धमकी देने लगे। जब इसकी जानकारी वित्तमंत्री सीतारमण को हुई तो उन्होंने हस्तक्षेप किया और अधिकारियों से इस मामले को उनके पास भेजने का निर्देश दिया है।
29 लाख चुकाओ वरना कानूनी कार्रवाई का सामना करो
वनिशा पाठक भोपाल में 10वीं की बोर्ड टॉपर है और अब वह आईआईटी एट्रेंस की तैयारी में लगी है। लेकिन पिता द्वारा एलआईसी से लिए गये होम लोन चुकाने के लिए उसे नोटिस मिल रहा है। लोन नहीं चुकाने पर वनिशा को कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी जा रही है। वनिशा के पिता जीतेंद्र पाठक एलआईसी एजेंट थे और उन्होंने अपने कार्यालय से लोन लिया था। चूंकि वनिशा नाबालिग है इसलिए एलआईसी ने उसकी सारी बचत और हर महीने के कमीशन को भी रोक दिया है। उसने कई बार अधिकारियों को लोन चुकाने के लिए समय देने की मांग की ताकि बालिग होने पर वह ऐसा कर सके। पर उसे लगातार परेशान किया जा रहा है।
10वीं बोर्ड टॉपर है विनिशा, आईआईटी तैयारी पर असर
विनिशा का कहना है कि एक तो वह नाबालिग है। दूसरे वह अपना फोकस आईआईटी की तैयारी पर रखना चाह रही है। लेकिन लोन एजेंट और संबंधित संस्थान उसे लगातार धमका रहे हैं। ऐसे में वह काफी परेशान है। अब वित्तमंत्री ने इस मामले में दखल दिया है, जिससे लगता है कि विनिशा की मुश्किल शायद हल हो सके और वह अपना ध्यान पढ़ाई में लगा सके।
वित्त मंत्री ने ट्वीट कर मांगी मामले की जानकारी
विनिशा के मामले में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट करते हुए डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विस और एलआईसी इंडिया को टैग कर ताजा स्थिति की जानकारी मांगी है। विनिशा का एक छोटा भाई भी है जिसकी जिम्मेदारी भी उसी पर है। फिलहाल विनिशा अपने मामा—मामी के साथ रह रही है। बालिग होने के बाद वह अपने पिता द्वारा लोन से खरीदे गए मकान में रहने चली आएगी। सोशल मीडिया पर लोग वित्त मंत्री की विनिशा के लिए की गई पहल के लिए काफी प्रशंसा कर रहे हैं।