बिहार में बड़ी ताकत बनकर उभरेगी लोजपा, बनेगा बिहार फर्स्ट- चिराग
आरा : लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अपने आशीर्वाद यात्रा के दौरान आरा पहुंचे। आशीर्वाद यात्रा के 9वें चरण में भोजपुर की धरती पर लोजपा के हजारों समर्थकों ने चिराग पासवान का जबरदस्त स्वागत किया। वहीं, चिराग के कार्यक्रम में भव्य स्वागत की तैयारी करने वाले लोजपा के कद्दावर नेता और पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय ने कहा कि चिराग के नेतृत्व में बिहार और बिहारियों को फर्स्ट बनाना है।
आव हो चिराग भइया से हाथ मिलाआव हो
चिराग पासवान अपने 9वें आशीर्वाद यात्रा के दौरान भोजपुर के कोईलवर से शुरुआत की। चिराग पासवान के पहुंचते ही कोईलवर के कपिलदेव चौक पर खड़े समर्थक अपने चहेते नेता को अपने-अपने ढंग से जोरदार स्वागत किया। बाइक के साथ साथ डीजे के चिराग पासवान के समर्थन में गाना बजा कर “आव हो चिराग भइया से हाथ मिलाआव हो” चिराग भइया जिंदाबाद बोल वाले गाने के साथ भव्य स्वागत किया गया।
बिहार की जनता से आशिर्वाद लेने पहुँचा हूँ
वहीं, इसको लेकर चिराग पासवान ने कहा कि भोजपुर से जो समर्थन मिल रहा है, वो आपका कैमरा देख रहा है या आप बोलेंगे। इतनी भीड़ को जनसैलाब नहीं कहेगे तो क्या कहेंगे ये जो अपार समर्थन बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट कि मुहिम को दर्शाता है कि आने वाले समय में बिहार में लोजपा बिहार की बड़ी ताकत बन कर उभरेगी ।आशीर्वाद यात्रा से बिहार की जनता से आशिर्वाद लेने पहुँचा हूँ।
विकसित बिहार में बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की अहम भूमिका
उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूँ कि आने वाले दिनों में जब विकसित बिहार बने उस समय बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की अहम भूमिका हो। चिराग ने कहा कि आरा से इस आशीर्वाद यात्रा के दौरान एक बहुत बड़ा इतिहास बनेगा।
वीरों की धरती भोजपुर
वहीं, लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडे ने बताया कि पूरे बिहार में चल रहे आशीर्वाद यात्रा के तहत आज हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान वीरों की धरती भोजपुर पहुंचे हैं। जहां के उनके स्वागत में उमड़ा जनसैलाब यह बता रहा है कि लोग अब जाग चुके हैं और बिहार बदलाव की ओर अग्रसर हो रहा है। भोजपुर में लाखों लोगों का आशीर्वाद हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को मिल रहा है।
मर्यादा को ध्यान में रखना जरूरी
वहीं, गोपाल मंडल के तेजस राजधानी एक्सप्रेस में अर्धनग्न अवस्था में घूमने को सवाल को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि जब आप किसी सार्वजनिक जगह पर रहते हैं तो उस जगह की मर्यादा को ध्यान में रखना जरूरी है। उस जगह महिलाएं हैं,बुजुर्ग हैं, बच्चे हैं। उस वक्त जो स्थानीय सार्वजनिक मर्यादा होती है, उसका पालन करना जरूरी है।