लोजपा (रामविलास) की बैठक, स्थापना दिवस को लेकर नेताओं को मिलेगा टास्क
पटना : लोजपा (रामविलास) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी की अध्यक्षता में शनिवार को पटना कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष व विधान पार्षद एवं पूर्व प्रत्याशी के अलावा प्रदेश के नेतागण मौजूद रहेंगे। यह बैठक राजधानी पटना के श्री कृष्णापुरी में चिराग पासवान के आवास पर बुलाई गई है।
वहीं, इस बैठक को लेकर मिल रही जानकारी के मुताबिक इस बैठक में नए सिरे से प्रदेश कमेटी का गठन किया जाएगा। इसके साथ ही कई नए लोगों को नई जिम्मेदारी भी आज के बैठक में दी जाएगी। इसके साथ ही इस बैठक में आगामी 28 नवंबर को लोजपा का स्थापना दिवस को लेकर भी कार्यक्रम का रूप रेखा तैयार किया जाएगा। लोजपा स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाने की तैयारी इस बैठक में किया जाएगा।
इसके साथ ही शनिवार को ही लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पटना पहुंचने वाले हैं।राजधानी पटना पहुंचने के बाद वह कई निजी कार्यक्रम में भी सम्मिलित होंगे। वहीं, लोजपा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चिराग 28 नवंबर को पार्टी का स्थापना दिवस पटना के ज्ञान भवन में मनाने की तैयारी की तैयारी कर रहे है, जिसको लेकर आज की बैठक में नेताओं को तैयारी से जुड़ा टास्क भी दिया जाएगा।