नीतीश के दुलरुआ को शिखंडी कह LJP नेता अरुण ने कसा तंज, कहा- छाती तो तोड़ेंगे ही

0

पटना : कुछ दिन पहले ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर विवादित बयान देने के मामले में जहानाबाद कोर्ट ने लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार को तीन साल की सजा सुनाई है। हालांकि उन्हें बेल भी मिल गयी। लेकिन, इसके बाबजूद वो चुप बैठने को तैयार नहीं हैं, उन्होंने अब एक बार फिर से अब नीतीश के दुलरुआ बाबू को लेकर बड़ा हमला बोला है।

दरअसल, सोमवार को लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिर जदयू और नीतीश कुमार पर हमला बोला। उन्होंने सीएम नीतीश को मौकापरस्त बता दिया। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश ने कहा था कि कभी भी भाजपा से हाथ नहीं मिलाऊंगा, लेकिन बाद भाजपा से ही मिल गये। इस दौरान अरुण कुमार ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर बिना नाम लिए हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने जिस शिखंडी को रखा है वह बहुत दर्द दे रहा है।

swatva

छाती तोड़ने का मतलब अहंकार तोड़ने से

इसके आगे उन्होंने कहा कि मेरा छाती तोड़ने का मतलब अहंकार तोड़ने से है। मेरे उस बयान को नीतीश कुमार ने राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया। नीतीश कुमार की सरकार जनता पर अन्याय कर रही थी, जिसपर ऐसा बयान दिया था। मगध में लोग बोलचाल की भाषा में इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करते हैं।यदि इसको लेकर फांसी की भी सजा होती है तो भी वह बोलते रहेंगे।

इसके आलावा नीतीश को चेतावनी के लहजे में कहा कि इन शिखंडियों से अरुण कुमार की आवाज नहीं दबा सकते। उन्होंने कहा कि भारत में लोकतंत्र है। यहां कोई स्थायी रूप से नहीं रहेंगे। जो आज है, वे कल नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि मैं जॉर्ज फर्नाडिंस- कर्पुरी ठाकुर का चेला हूँ। मैं इन सभी से डरने वाला नहीं हूं।

उन्होंने नीतीश कुमार के उस जुमले पर भी हमला बोला जिसमें वे कहते हैं कि सरकार न तो किसी को बचाती है और ना ही फंसाती है। अरुण कुमार ने कहा कि आज तक ऐसी कुकर्मी सरकार मैंने नहीं देखी है। अरुण कुमार ने एक बार फिर चुनौती देते हुए कहा कि हम छाती तो तोड़ेंगे ही, चाहे दर्ज कितना भी हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here