बागी भाजपाइयों से सजी लोजपा की सूची जारी

0

पटना: विधानसभा चुनाव को लेकर लोजपा ने पहले फेज के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। 71 सीटों पर हो रहे पहले फेज के चुनाव को लेकर कथित रूप से भाजपा-लोजपा गठबंधन में से लोजपा ने 42 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बताया जाता है कि कल देर रात अस्पताल से पिता का हाल-चाल लेकर वापिस आने के बाद चिराग पासवान ने सबके नामों को फ़ाइनल किया है।

लोजपा द्वारा जारी सूची में सवर्ण और दलित सेना का बोल बाला है। इनमें से 9 महिलाओं को लोजपा ने टिकट दिया है, जो कि 20 प्रतिशत है, लोजपा ने अपने ज़िला अध्यक्षों को टिकट दिया है। वहीं इस सूची में भाजपा व जदयू के कई बड़े बागी नेताओं को टिकट दिया गया है।

swatva

सूची जारी करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी के सभी प्रत्याशीयों को ढेर सारी बधाई।बिहार के आने वाले भविष्य लिए आप सभी का जीतना ज़रूरी है।जे॰डी॰यू॰ को वोट देने का मतलब बिहार को बर्बाद करना। पापा की सेहत ज़्यादा ख़राब होने के कारण आप सब के बीच अभी नहीं आ पा रहा हूँ।पापा की सेहत ठीक होते ही आप सब के साथ बीच रहूँगा। आप सभी को जीत की अग्रिम बधाई।

लोजपा द्वारा जारी सूची:-

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here