शराब कारोबारियों ने अपना नया तरीका, अब वीआईपी तरीके से मंगा रहें शराब
पटना : होली के त्योहार का समय नजदीक आते ही बिहार में शराब कारोबारी फिर से एक्टिव मोड में आ गए हैं। वहीं इसके रोकथाम के लिए बिहार पुलिस द्वारा भी विभिन्न इलाकों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में राजधानी पटना में शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है।
बिहार में अबतक ट्रक, ट्रॉली, कार और अन्य दूसरे वाहनों से शराब सप्लाई की खबरें निकल काट कर समाने आती रही है , लेकीन इस बार शराब कारोबारियों में नया तरीका अपनाया है। शराब कारोबारियों द्वारा अब वीआईपी ट्रेन के जरिए दूसरे राज्यों से शराब बिहार पहुंचाया जा रहा है।
गुरूवार को राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर दिल्ली से बिहार पहुंची राजधानी एक्सप्रेस में शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है। इसी क्रम में जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही में मधेपुरा के एक शराब तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया है।
इस मामले को लेकर राजेंद्र नगर टर्मिनल के जीआरपी प्रभारी ने बताया कि हमें इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि राजधानी एक्सप्रेस में शराब की खेप लाई जा रही है। जिसके कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि ट्रेनों में इस तरह के धंधे को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है।
बता दें की राज्य सरकार द्वारा होली त्यौहार को देखते हुए शराब तस्करों सभी सीमाओं पर चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि हर एक आने जाने वाले लोगों की अच्छे तरीके से जांच की जाए।