सीतामढ़ी में शराब तस्करों का पुलिस पर हमला, मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर
सीतामढ़ी : अवैध शराब के धंधेबाजों ने आज सोमवार तड़के सीतामढ़ी के नानपुर थानाक्षेत्र में छापामारी करने पहुंची पुलिस की टीम पर हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और मुठभेड़ में एक शराब तस्कर को मार गिराया और तीन अन्य शराब तस्करों को मौके से धर दबोचा। मारे गए शराब तस्कर की पहचान प्रिंस सिंह के रूप में की गई है।
मौके से तीन तस्कर गिरफ्तार
एडीजी मुख्यालय जीएस गंगवार ने बताया कि नानपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उनके इलाके के बुधनगरा गांव के समीप शराब की एक बड़ी खेप आने वाली है। इसके बाद पुलिस ने वहां दबिश दी। वहां पुलिस को शराब लदे ट्रक के साथ प्रिंस व अन्य तस्कर मौजूद दिखे। पुलिस टीम ने ट्रक समेत तस्करों को चारों तरफ से घेर लिया।
पुलिस की इस घेराबंदी को देख अचानक प्रिंस समेत बाकी शराब तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस टीम ने भी गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में प्रिंस को पुलिस की गोली लगी और वह वहीं गिर गया। तीन तस्करों को मौके से पकड़ा गया जबकि जख्मी प्रिंस को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई।