छपरा में बीच सड़क शराब की लूट, रिकवरी एजेंट को पुलिस समझ भागा कार ड्राइवर
छपरा : देने वाला जब भी देता, देता छप्पड़ फाड़ के, यह कहावत तब सच हो गई जब छपरा के तरैया में एक कार ड्राइवर कार छोर कर भाग गया और कार की डिक्की खोलने पर उसमे से विदेशी शराब की बोतलें निकली। फिर क्या था, आस-पास के लोगों की जैसे पार्टी हो गई हो, उन बोतलों पर लोग टूट पड़े और जिनसे जितना बन पाया उठा ले भागे।
दरअसल, बात ऐसी थी कि, बैंक रिकवरी एजेंट गाड़ी की किश्त पूरी न होने पर, कार रुकवाने की कोशिश कर रहा था। कार ड्राइवर ने रिकवरी एजेंट को पुलिस समझ कर कार के साथ भागना शुरू कर दिया। एजेंट के द्वारा भी गाड़ी का पीछा किया गया। कुछ दूर भागने के बाद कार ड्राइवर सड़क पर भीड़ देख कर बेवस हो गया और बीच सड़क पर कार छोड़ कर भाग खड़ा हुआ। उसके बाद जब एजेंट के द्वारा छान-बीन की गई तब कार से डिक्की भर विदेशी शराब बरामद हुआ। इस बीच वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों को जैसे ही मालूम हुआ कि छान-बीन करने वाला पुलिस नहीं बल्कि रिकवरी एजेंट हैं, लोग शराब की बोतलों पर टूट पड़े।
बता दें कि, अफरातफरी में कुछ शराब की बोतलें सड़क पर गिर कर टूट भी गई। रिकवरी एजेंट के पुलिस को सूचना देने के बाद मौके पर आई पुलिस ने बची हुई शराब की बोतलें और कार को जब्त कर लिया है।