Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट सिवान

लीकर डॉग टीम ने शराब के साथ 6 तस्करों को दबोचा

सिवान : पुलिस अधीक्षक के दिशा—निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा की गई छापेमारी में 17 कार्टून शराब के साथ 6 तस्करों को दबोच लिया गया। छापेमारी में लीकर डॉग की टीम की भी मदद ली गई! बताया जाता है कि सिवान पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली के जिले में गुप्त रूप से बृहद पैमाने पर शराब की तस्करी की जा रही है! सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देश में हुसैनगंज थाना प्रभारी, नगर थाना प्रभारी एवं उत्पाद विभाग की अलग-अलग टीम बनाई गई! नगर थाना पुलिस ने शहर स्थित फतेहपुर में छापेमारी कर 15 कार्टून शराब के साथ 6 तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। वहीं हुसैनगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर योगेंद्र यादव के घर से 2 कार्टून शराब बरामद किया। किंतु तस्कर फरार होने में सफल हो गया! तस्कर योगेंद्र यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उत्पाद विभाग उसकी तलाश में लग गई है! नगर पुलिस की छापेमारी अभी भी जारी है। इस क्रम में चूहाटो गली में एस्कॉर्ट डॉग टीम के सहयोग से अजय चौधरी के घर की गहन तलाशी ली गई किंतु वहां नगर पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा!

(अवधेश शर्मा)