भारत सरकार की गाड़ी से शराब का कारोबार, IT के अधिकारी गिरफ्तार
पटना : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। राज्य के मुखिया इसको लेकर काफी सख्त हैं। लेकिन, इसके बावजूद राज्य में किसी न किसी तरीके से शराब का अवैध कारोबार जारी है। हालांकि, इसको लेकर पुलीस महकमा काफी सतर्क भी है। इसका एक उदाहरण सोमवार को राज्य के अंदर देखने को भी मिला।
राज्य के गोपालगंज जिले से आयकर विभाग के सहायक आयुक्त शराब की खेप के साथ पकड़े गए हैं। बिहार-यूपी सीमा पर ड्राइवर के साथ उन्हें गिरफ्तार किया गया है। सहायक आयुक्त को 8 पेटी विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल, गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सरकारी गाड़ी में शराब का कारोबार किया जा रहा है,जिसके बाद टीम ने छापेमारी की। इसी दौरान टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। ये कार्रवाई गोपालगंज के कुचायकोट थाने के बलथरी चेक पोस्ट पर की गई। गिरफ्तार सहायक आयुक्त की पहचान दिल्ली में कार्यरत राजेश के रूप में की गई है। शराब की बोतलों को भारत सरकार लिखी गाड़ी से सप्लाई किया जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक, इन जब्त शराब की बोतलों को दिल्ली से छपरा भेजे जाने की योजना थी, तभी ये कार्रवाई की गई। उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।