Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Video पटना बिहार अपडेट

पाइपलाइन से पेट्रोल की चोरी करने वाले गैंग का सरगना गिरफ्तार

बाढ़/पटना : बाढ़ की एएसपी लीपि सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर पुलिस ने अथमलगोला के बुजुर्ग गांव से पेट्रोलियम पाइपलाइन से तेल चोरी करने वाले अपराधी शंभू यादव को आज धर दबोचा। शंभू यादव फतुहा का रहने वाला है। उससे पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

पुलिस इस मामले में फरार पेट्रोल माफिया के साथी जनार्दन यादव को दबोचने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। एएसपी ने बताया कि शीघ्र ही फरार अपराधी को पकड़ लिया जाएगा। वहीं इस मामले में संलिप्त अन्य अपराधियों को भी पकड़ने के लिए कई थाने की टीम को लगाया गया है।
प्रेस वार्ता में आज एएसपी ने कहा कि सभी अपराधी 6 नवंबर से 17 नवंबर के बीच 10 से 12 पेट्रोलियम पाइपलाइन से पेट्रोल की चोरी करते थे और ड्रम में भरते थे। पेट्रोलियम अधिकारी ने इसकी शिकायत की जिसके बाद जांच के दौरान पता चला कि चंदा गांव के पास पेट्रोलियम की चोरी हो रही है। इसके बाद कई थानों की पुलिस ने छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। इसमें एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर अथमलगोला थाने से भागने में कामयाब रहा।

(ब्रजकिशोर पिंकू)