कांग्रेस नेता अजय राय के भाई की हत्या में मुख्तार अंसारी को उम्रकैद

0

वाराणसी/लखनऊ : वाराणसी की एमपीएमएलए कोर्ट ने आज सोमवार को माफ‍िया सरगना व पूर्व विधायक मुख्‍तार अंसारी को कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक अजय राय के भाई अवधेश राय मर्डर केस में दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। यह पूरा मामला 32 साल पहले का है। अवधेश राय की वाराणसी में उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुख्तार अंसारी ने जब यह हत्या की थी तब वह विधायक नहीं था।

कैसी हुई थी अवधेश राय की हत्‍या

3 अगस्त 1991 को वाराणसी के लहुराबीर में अवधेश राय अपने घर से कहीं जाने के लिए बाहर निकले तो उनपर हथियारबंद अपराधियों ने हमला कर दिया। अवधेश राय को संभलने का भी मौका नहीं मिला और एक वैन में सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर अवधेश को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के समय अवधेश राय के छोटे भाई और बाद में विधायक बने अजय राय भी वहीं थे। अजय राय ने अपने बयान में मुख्‍तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्‍दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह और राकेश को इस हत्याकांड में मुख्‍य आरोपी बनाया।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here