Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending अवसर गया बिहार अपडेट राजपाट

लेखपाल एवं आईटी सहायकों के लिए अब न्यूनतम उम्रसीमा 18 वर्ष

गया : राज्य सरकार के सात निश्चय योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री गली नाली पक्कीकरण निश्चय योजना के प्रभावी प्रबंधन के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा 2096 लेखापाल सह आईटी सहायकों एवं उतने ही तकनीकी सहायकों का संविदा पर नियोजन के संबंध में चयन करने का निर्णय लिया गया है। चयन हेतु आवेदन के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा विज्ञापन प्रकाशित कराया गया था। पंचायती राज विभाग द्वारा संविदा पर उपरोक्त पद पर नियोजन के संबंध में पूर्व में राज्य के विभिन्न दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित कराई गई सूचना में तकनीकी सहायकों एवं लेखापाल सह आईटी सहायकों का दिनांक 1—8—2018 को कट ऑफ डेट मानते हुए न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई थी। इसे संशोधित कर अब १८ वर्ष कर दिया गया है। यानी अब १८ वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले उम्मीदवार तकनीकी सहायक एवं लेखापाल सह आईटी सहायक के पद पर संविदा पर नियोजन के लिए योग्य माने जाएंगे और वे आवेदन कर सकते हैं।