सीएम पद छोड़ बाकी सारे कमांड इस बार तेजस्वी के हाथ, डिप्टी सीएम के पास रहेगा गृह विभाग
पटना : बिहार में चल रही सियासी हलचल के बीच अंदरखाने से यह खबर निकल कर सामने आ रही है कि बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार अब एक बार फिर से पाला बदलने वाले है। लेकिन, इस बार का पाला बदलने पर राजद की तरफ से भी बड़ी शर्त रखी गई है। राजद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजद नेता तेजस्वी यादव ने अब नीतीश के सामने यह शर्त रखी है कि वह नीतीश के साथ इसी समझौते के साथ जाएंगे कि जब गृह विभाग उनको मिलेगा तब।
फिर पाला बदलेंगे नीतीश ? तेजस्वी को मिलेगा ये विभाग
दरअसल, बीते रात से ही बिहार की राजनीति में इस बात की चर्चा तेज है कि नीतीश कुमार 2010 की तरह ही एक बार फिर से अपना पाला बदल सकते हैं। इसको लेकर उन्होंने अपनी सभी तरह की तैयारी भी कर ली है। बल्कि नीतीश ने इसको लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव और कांग्रेस नेत्री सोनिया गाँधी से भी बातचीत कर ली है। लेकिन, अबतक को जानकारी आ रही थी उसके मुताबकि राजद इस बार खुद मुख्यमंत्री पद चाहता था।
मगर ताजा अपडेट यह है कि तेजस्वी नीतीश को मुख्यमंत्री की कुर्सी देने को तैयार हो गए है। पर इस बार वे खुद डिप्टी सीएम के अलावा गृह विभाग भी अपने पास ही रखेंगे। इतना ही नहीं, सदन में स्पीकर भी राजद का हीं होगा। बताया जा रहा है कि इस बार जदयू से गठबंधन की सरकार में मुख्यमंत्री पद को छोड़कर बाकी सारे कमांड सीधे राजद व तेजस्वी यादव सभालेंगे। समय -समय पर पर्दे के पीछे से लालू प्रसाद यादव उन्हें गाइड करते रहेंगे ।
गौरतलब हो कि, गृह विभाग नीतीश कुमार हमेशा से अपने पास रखते रहे हैं, लेकिन इस बार सरकार बनने की शर्तों में ये शामिल है कि गृह विभाग राजद नेता तेजस्वी यादव ही संभालेंगे। साथ ही यह भी जानकारी हो कि, नीतीश कुमार ने पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों एवं विधान पार्षदों की अहम बैठक मंगलवार को बुलाई है। इसमें पार्टी के सभी बड़े नेता भी शामिल होगें। इसी कारण वो सत्ता एवं विपक्षी दोनो गठबंधन के दलों की निगाहें बनी हुई है।
बहरहाल, अब देखना यह है कि नीतीश कुमार जो अबतक कभी भी गृह विभाग किसी दूसरे के पास देना नहीं चाहते है वो आखिकार इस तरह इसको लेकर तैयार होते है और क्या राजद और जदयू की सरकार बिहार में बन पाती है या नहीं।