Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Delhi Featured Trending देश-विदेश

‘भारत जोड़ो’ छोड़ ‘कांग्रेस जोड़ो’ पर ध्यान दें राहुल, आजाद J&K में लॉन्च करेंगे नई पार्टी

नयी दिल्ली: कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले गुलाम नबी आजाद ने राहुल गांधी पर जबर्दस्त प्रहार किया। उन्होंने इसके साथ ही भविष्य को लेकर संकेत भी दे दिए और कहा कि वह जम्मू.कश्मीर में अपनी पार्टी बनाने जा रहे हैं। कांग्रेस से आजाद होने के बाद इस दिग्गज नेता ने कहा कि राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो’ से पहले ‘कांग्रेस जोड़ो’ पर ध्यान केंद्रित करें तो पार्टी और देश का भला होगा।

राहुल के साथ सोनिया की उधेड़ी बखिया

राहुल और सोनिया गांधी की बखिया उधेड़ते हुए आजाद ने कहा कि 2013 के बाद से जब राहुल गांधी बतौर कांग्रेस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पार्टी में सक्रिय हुए, तभी से उन्होंने पार्टी के भीतर बातचीत का पूरा खाका ही ध्वस्त कर दिया। अनुभव वाले नेता साइड कर दिये और कम अनुभवियों से पार्टी चलाने लगे। यहां तक कि उनके गार्ड और पीए भी पार्टी फैसले बनाने लगे। इसके साथ ही आजाद ने सोनिया को भी नहीं छोड़ा और संगठन स्तर पर बदलाव में विफल रहने का आरोप लगाया।

जम्मू कश्मीर में नई पार्टी लॉन्च की योजना

अपनी भावी राजनीति पर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि वे खुद की अपनी पार्टी बनायेंगे और उनका फोकस जम्मू-कश्मीर पर है। हाल ही में उन्होंने अपने समर्थकों से जम्मू.कश्मीर आने की बात कही थी। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे इस्तीफे में भी आजाद ने राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठाया है।