योगी से सीखें नीतीश, अतीक के बेटे के एनकाउंटर के बाद गिरिराज का तंज
नयी दिल्ली/पटना : यूपी एसटीएफ द्वारा आज माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को मार गिराए जाने के बाद बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जबर्दस्त तंज कसा है। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में ईनामी असद अहमद आज झांसी में मारा गया है। दिल्ली से पटना पहुंचे गिरिराज सिंह ने बिहार की चौपट कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि ‘योगी से कुछ सीखिए नीतीश कुमार’।
बेटे के मारे जाने के बाद अतीक को आने लगे चक्कर
बिहार में बेकाबू अपराध पर गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर कानून व्यवस्था को देखना हो जिसमें आम आदमी कैसे अपने को सुरक्षित महसूस करे, तो इसपर बिहार सीएम नीतीश को योगी से सीख लेनी चाहिए। इधर यूपी में अतीक अहमद के बेटे के एनकाउंटर के बाद लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी ने बड़ी बैठक बुलाई है। इसमें यूपी की कानून व्यवस्था की फिर समीक्षा होगी और आगे की चुनौतियों से निपटने की रणनीति पर विचार होगा।
उधर प्रयागराज में पेशी पर गुजरात के साबरमती जेल से पहुंचे माफिया अतीक अहमद को जैसे ही बेटे के एनकाउंटर में मारे जाने की खबर मिली, वह कोर्ट रूम में ही बैठ गया। उसे चक्कर आने लगे और तबीयत बिगड़ गई। इस दौरान कोर्ट रूम में अतीक का भाई अशरफ शांत खड़ा रहा। इसके बाद अतीक अहमद रोने लगा।