आंकड़ों को लेकर सदन में अड़े नेता प्रतिपक्ष और मंत्री

0

पटना : बिहार विधान मंडल बजट सत्र का आज 9 वां दिन है। यूपी चुनाव के परिणामों को लेकर सदन में सुबह से ही गर्माहट का माहौल रहा। वहीं, बुधवार को सदन में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के भी भिडंत देखने को मिला।

दरअसल, तेजस्वी यादव ने बुधवार को मनरेगा पर सदन में सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि वेबसाइट से मिले डेटा का सरकार के दिए गए जवाब के आंकड़े से कोई मेल नहीं है। तेजस्वी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है।इसी के जवाब में गुरुवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने नेता विपक्ष को झूठा बताया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव झूठ आंकड़ा पेश कर सदन को गुमराह कर रहे हैं।

swatva

तेजस्वी यादव ने कहा मंत्रीजी ने किया मर्माहत

इसके बाद तेजस्वी यादव नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि मंत्रीजी ने मर्माहत किया है। उन्होंने सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही वह सदन से बाहर चले गए। उनके साथ विपक्ष ने भी वॉक आउट कर दिया। तेजस्वी यादव ने बाहर आकर कहा कि जब तक मंत्रीजी माफी नहीं मांगेंगे। वे सदन में शामिल नहीं होंगे। हालांकि इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष और उनके साथ मीटिंग कर रहे हैं। संसदीय मंत्री विजय चौधरी ने भी कहा कि आज सदन में जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था।

तेजस्वी ने कहा मेरे द्वारा पेश किए गए सारे आखिरी सही होते हैं लेकिन सरकार बता दें कि यह आंकड़े कैसे गलत है। अगर मैं गलत हूं तो मेरे पर कार्रवाई हो। लेकिन मंत्री मेरे ऊपर झूठा आरोप लगा रहे हैं। इसके बाबजूद मंत्री ने अभी तक माफी नहीं मांगी है और अपने बातों को भी अभी तक वापस नहीं लिया। मनरेगा की वेबसाइट पर है, वह सरकार का डाटा है। लेकिन मंत्री को यह बात समझ में नहीं आती। सरकार के पास जवाब नहीं है। सरकार अपने ही आंकड़े को नहीं मान रही है जो कि उनके वेबसाइट से निकाला गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here