Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बक्सर बिहार अपडेट

युवाओं के बाद अब किसानों पर लाठियां बर्दास्त नहीं : अश्विनी चौबे

बक्सर : केंद्रीय मंत्री सह बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे ने किसानों पर चौसा में हुए बर्बर लाठीचार्ज और हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि वहां पुलिसिया कार्रवाई अलोकतांत्रिक थी। केंद्रीय मंत्री ने कमिश्नर, डीएम तथा अन्य आला अधिकारियों से बातचीत के बाद कहा कि किसानों से तत्काल वार्ता शुरू करने और तनाव कम करने का उन्होंने निर्देश दिया है। हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं। देर रात पुलिस ने जिस तरह से किसानों के घर में घुसकर कार्रवाई की, वह गुंडागर्दी है। पुलिस का रवैया पूर्णत: अलोकतांत्रिक रहा।

बक्सर में पुलिस का तांडव व हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण

केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने कहा कि मैंने मांग की है कि जो भी लाठीचार्ज के दोषी पुलिस वाले हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए श्री चौबे ने कहा कि नीतीश कुमार धृतराष्ट्र बनकर यह सब नहीं देख सकते। जनता को रोड पर छोड़ जदयू, राजद व कांग्रेस सहित उनके सहयोगी दल सत्ता सुख भोगने में मगन हैं। रोजगार मांग रहे युवा तो अपना हक मांग रहे किसानों को लाठी से पीटा जा रहा। उनके घरों में घुसकर बर्बरता की जा रही।

कान में तेल डाले हुए हैं नीतीश कुमार

भाजपा नेता ने कहा कि नीतीश बाबू यही जंगलराज है। श्री चौबे ने बताया कि 12 दिसंबर, 2022 को पॉवर प्लांट कंपनी और प्रशासन के अधिकारियों के साथ मैंने बैठक की थी और उन्हें निर्देश दिया था कि वह शांतिपूर्ण तरीके से जमीन अधिग्रहण के मसले को सुलझाएं। लेकिन पुलिस और प्रशासन की अदूर्दशिता से मामला बिगड़ा। उन्होंने सभी से अपील की कि हिंसा न करें। हिंसा से किसी भी समस्या का समाधान नहीं होता।