Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बक्सर बिहार अपडेट

बक्सर में लाठीचार्ज से भड़के किसान, पॉवर प्लांट में घुसे, पुलिस की गाड़ी फूंकी

पटना/बक्सर : बक्सर में आज बुधवार को किसानों ने अपने ऊपर पुलिस द्वारा किये गए लाठीचार्ज के विरोध में चौसा स्थित पॉवर प्लांट को ठप कर दिया। किसान मंगलवार की देर रात चौसा प्रखंड स्थित बनारपुर में पुलिस लाठीचार्ज से काफी गुस्से में थे। किसानों ने आज चौसा पॉवर प्लान्ट में घुसकर भारी हंगामा और तोड़फोड़ की। इस दौरान वहां पहुंची पुलिस की दो गाड़ियों को भी किसानों ने आग के हवाले कर दिया।

चौसा पॉवर प्लांट में तोड़फोड़

मंगलवार की देर रात 12 बजे बनारपुर में घर में घुसकर सो रहे किसानों पर बिहार पुलिस ने अचानक लाठियां बरसा दीं। ये किसान पिछले 2 महीने से उचित मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे। चौसा में एसजेवीएन कंपनी के पॉवर प्लान्ट के लिए किसानों की भूमि 2010-11 से पहले ही अधिग्रहित की गई थी। किसानों को तब 2010-11 के अनुसार मुआवजे का भुगतान किया गया था। लेकिन कंपनी ने किसानों की जमीन अधिग्रहण 2022 में शुरू किया। इसलिए किसान भी वर्तमान दर के हिसाब से अधिग्रहण की एवज में मुआवजा मांग रहे हैं।

मुआवजे को लेकर विवाद

बताया जाता है कि कंपनी किसानों की मांग नहीं मान रही जिससे किसान पिछले 2 महीने से आंदोलन कर रहे हैं। इसी सिलसिले में पुलिस ने रात को किसानों के घर में घुसकर महिलाओं, पुरुषों, बच्चों पर लाठियां बरसाईं। इसके अलावा कंपनी ने प्लांट में नौकरी—रोजगार व अन्य सुविधाएं लोकल लोगों को देने का वादा किया था। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ जिससे समूचे इलाके के किसान भड़के हुए हैं।