पटना : राजद कार्यालय में छह टन वजनी लालटेन लगाया गया है। पटना स्थित पार्टी कार्यालय में इसका औपचारिक उद्घाटन आज राजद सुप्रीमो लालू यादव के द्वारा किये जाने की सूचना है। लालू यादव के पटना आने के बाद उन्हें प्रेदश कार्यालय में गुलाबी संगमरमर से बनी लालटेन जलाना है। यह लालटेन तेजस्वी यादव की पहल पर बनाई गई है। इसको लेकर फिलहाल राजद कार्यालय में आज सोमवार को किसी भी पब्लिक के सामान्य प्रवेश पर रोक लगा दी गई है
मालूम हो कि नवनिर्मित 6 टन वजनी और विशाल लालटेन पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कौतुहल का केंद्र बना हुआ है। यह आरजेडी का चुनाव चिन्ह भी है। इधर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी के मुताबिक ‘लालू प्रसाद यादव कोर्ट में गवाही देने पटना आ रहे हैं, उन्होंने हमेशा अदालत के निर्देश का पालन किया है।’ आरजेडी के एक अन्य पदाधिकारी ने कहा कि लालू अदालत में पेश होने के बाद एक या दो दिन पटना में रहेंगे। चारा घोटाले में बांका जिला कोषागार से धोखाधड़ी से पैसों की अवैध निकासी के एक मामले में लालू यादव को कोर्ट ने सशरीर पेश होने को कहा है। लालू को 23 नवंबर को ही कोर्ट में पेश होना है।