राज्य के 20 जिलों में जमीन के सर्वे का काम शुरू

0

पटना: राज्य के 20 जिलों में जमीन के सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। शिवहर के तीन अ़चलों डुमरी, कटसरी, पिपराही, पूरनहिया में भूमि सर्वेक्षण शुरू किया गया है। इसके लिए जिला बंदोबस्त कार्यालय और संबंधित प्रखंडों में शिविर भी बनाए गए हैं।

बिहार विशेष सर्वेक्षण बंदोबस्त नियमावली 2012 के तहत सर्वे का काम हो रहा है। इसके लिए जिलाधिकारी ने उद्घोषणा पत्र भी जारी किया है। सर्वे में गांव की सीमा, भूखंडों का सीमांकन, पैमाइश एवं जमीन संबंधी तथ्यों की जांच पड़ताल की जाएगी। सर्वे के मॉनिटरिंग के लिए राज्य स्तर से नोडल अफसर नियुक्त किए गए हैं। वे इन शिविरों का निरीक्षण कर रहे हैं। जिला स्तर पर भी बैठकें हो रही है। सर्वेक्षण से माना जाता है कि भूमि विवाद को कम करने में मदद मिलेगी।

swatva

इन जिलों में होगा सर्वे:-

नालंदा, जहानाबाद, मुंगेर, लखीसराय, सुपौल, अररिया, अरवल, कटिहार, किशनगंज, खगड़िया, जमुई शिवहर ,सहरसा, सीतामढ़ी, चंपारण, पूर्णिया, बांका बेगूसराय, शेखपुरा और मधेपूरा शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here