लैंड फॉर जॉब स्कैम : डिप्टी CM तेजस्वी के निजी सचिव को CBI ने किया तलब

0

नयी दिल्ली: सीबीआई ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के निजी सचिव संजय यादव को रेलवे में हुए लैंड फॉर जॉब स्कैम के सिलसिले में पूछताछ के लिए तलब किया है। यह मामला यूपीए सरकार में लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान का है। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन से जुड़े मामले में संजय यादव को तलब किया गया है। जानकारी है कि यह तीसरी बार है जब उन्हें समन जारी किया गया है।

सूत्रों के अनुसार इस मामले में सीबीआई के हाथ तेजस्वी और उनके निजी सचिव से जुड़ा कुछ पुख्ता सुराग मिला है। मामले की तह तक पहुंचने के लिए जांच एजेंसी संजय यादव से पूछताछ करना चाहती है। सीबीआई के मुताबिक उम्मीदवारों ने नौकरी के बदले अपनी जमीन दी थी। आरोप है कि यह जमीन राबड़ी देवी और बेटियों मीसा भारती व हेमा यादव के नाम पर दी गई थी।

swatva

सीबीआई ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और 14 अन्य के खिलाफ रेलवे में उनके कार्यकाल के दौरान कथित तौर पर जमीन के बदले नौकरी घोटाले में चार्जशीट दाखिल की है। लालू यादव की बेटी मीसा भारती और रेलवे के एक पूर्व महाप्रबंधक को इस मामले में हाल ही में एक विशेष अदालत में पेश की गई चार्जशीट में बतौर आरोपी शामिल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here