Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

एक साथ जलेंगे चिराग और लालटेन, बिहार आने से पहले राजद सुप्रीमो का बड़ा खुलासा

पटना : राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव कुछ देर बाद बिहार की राजधानी पटना पहुंचने वाले हैं। राजधानी पटना पहुंचने के बाद लालू प्रसाद यादव हमारे प्रदेश कार्यालय में गुलाबी संगमरमर से बनी लालटेन जलाएंगे। इसके बाद उनको मंगलवार को पशुपालन घोटाले मामले में पटना सीबीआई विषेश कोर्ट में पेश होना है। लालू समेत कोर्ट ने चारा घोटाले के बांका ट्रेजरी से अवैध निकासी मामले सभी अभियुक्तों को 23 नवंबर को सशरीर हाजिर होने का आदेश दिया गया है। वहीं, इस मामले में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर दिल्ली से पटना रवाना होने से पूर्व लालू प्रसाद यादव ने बिहार में जारी शराबबंदी कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है।

लालू प्रसाद यादव ने कहा शराबबंदी कानून फेल

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि यह कानून फेल हो चुका है। मैंने शराबबंदी कानून लागू करते समय नीतीश कुमार से आग्रह किया था कि बिहार के चारों तरफ बंगाल, उत्तर प्रदेश, झारखंड एवं नेपाल में खुले आम शराब की बिक्री हो रही है ऐसे में बिहार में शराब की तस्करी को रोकना काफी मुश्किल होगा पर नीतीश कुमार ने इसे सफलता पूर्वक लागू करने का भरोसा दिया था पर आज के डेट मे यह शराबबंदी पूरी तरह से फेल हो गया है।

उन्होंने कहा कि बिहार में बाहर से शराब की तस्करी हो रही है और यहां के लोग जहरीली शराब पीकर मर रहें हैं। नीतीश कुमार ने तारी से नीरा बनाने की बात कही थी पर नीरा बनाने के बजाय नीतीश की पुलिस तारी का कारोबार करने वाले समाज को परेशान करने मे लगी है।

इसके साथ ही उन्होंने एक महिला के कमरे में बिना किसी महिला पुलिसकर्मी को लिए तलाशी मामले में कहा कि नीतीश कुमार अपनी पुलिस से यही सब करवा रहें हैं। पुलिस को किसी ने गलत सूचना दी होगी और वह बिना कुछ सोचे समझे महिला के रूम तक पहुंच गई।

इसके साथ ही उन्होंने बिहार की राजनीति को लेकर सबसे बड़ी बात यह कहीं की आगामी विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस, राजद और चिराग पासवान की पार्टी एक ही साथ मैदान में उतरेगी।इसके लिए चिराग पासवान के साथ बातचीत हो रही है ,जबकि कांग्रेस उनकी पुरानी सहयोगी है और दोनों पार्टी कई चुनाव एक साथ लड़ चुकी है।