Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending गोपालगंज बिहार अपडेट

गोपालगंज में लालू के रिश्तेदार और RJD नेता को मारी गोली

पटना/गोपालगंज : आज गुरुवार को सुबह-सुबह गोपालगंज में अपराधियों ने राजद सुप्रीमो लालू के रिश्तेदार और आरजेडी के सक्रिय कार्यकर्ता राजेश यादव को गोली मार दी। उनकी हालत गंभीर बताई जाती है और उन्हें गोरखपुर रेफर किया गया है। राजेश यादव डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के मामा प्रभुनाथ यादव के करीबी संबंधी हैं।

जानकारी के अनुसार आज सुबह राजेश यादव रोज की भांति मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। तभी गोपालगंज टाउन थानांतर्गत कौशल्या चौक के निकट अपराधियों ने उन्हें बीच सड़क घेर लिया और गोली मार दी। राजेश प्रॉपर्टी डीलर का भी काम करते थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपराधी बाइक पर सवार होकर आये थे और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।