Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

बैडमिंटन खेलते लालू का अलग अंदाज, दिखे काफी फिट

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का एक वीडियो सामने आया जिसमें वे इस उम्र में भी बैडमिंटन खेलते नजर आ रहे हैं। लालू अभी पूर्णत: स्वस्थ नहीं हुए, लेकिन इंस्टाग्राम पर डाले गए वीडियो में साफ दिख रहा कि वे काफी फिट हैं और बैडमिंटन खेलते समय काफी प्रसन्न भी नजर आ रहे हैं। लालू का यह वीडियो उनके पुत्र और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

लालू का वीडियो पोस्ट करते हुए तेजस्वी ने लिखा कि—डरना नहीं सीखा, झुकना नहीं है। लड़ा है और लड़ेंगे। जेल से नहीं डरेंगे और आखिर में जीतेंगे। लालू के वीडियो के साथ यह मैसेज आज शनिवार को काफी वायरल हो रहा है। इससे पहले लालू जीप चलाते देखे गए थे। स्पष्ट है कि लालू विरोधियों को यह कहना चाह रहे कि अब वे सक्रिय राजनीतिक में फिर एक्टिव रोल निभाने के लिए तैयार हो चुके हैं।

Comments are closed.