लालू की हालत नाजुक, दिल्ली AIIMS में इलाज जारी, बहु ने की महादेव से प्रार्थना

0

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की हालात पहले से अधिक बिगड़ गई है। देर रात उन्हें पटना से दिल्ली लाया गया और यहां एम्स में भर्ती कराया गया है। यहां इनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, लालू के तबियत के बारे में जानकारी देते हुए उनके छोटे बेटे और बिहार विधानसभा के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव पूरा चेकअप किया जाएगा, उसके बाद इलाज शुरू होगा,फिलहाल उनका शरीर मूव नहीं कर रहा है।

एम्स में पूरा चेकअप

swatva

तेजस्वी ने बताया कि पटना में सीढ़ी से गिरने के कारण लालू को तीन जगह चोट आई है। इस चोट की वजह से उनकी तबियत अधिक बिगड़ गई है। फिलहाल उनको सारी दवाई दी जा रही है।अब जो भी कॉम्पलिकेशन हैं, उसे दूर करने में दवाओं का कोई असर हार्ट या किडनी पर नहीं पड़े इसलिए एम्स लाया गया है। एम्स में उनका पूरा चेकअप होगा।

किडनी ट्रांसप्लांट की चल रही बात

तेजस्वी ने बताया कि डॉक्टर से उन्हें सिंगापुर ले जाने की बात की जा रही है। लिवर या किडनी ट्रांसप्लांट की बात चल रही है। उनका क्रिएटिनिन 4 के लगभग था, जो बढ़कर 6 ले ऊपर हो गया। चेस्ट में भी तकलीफ थी। दो तीन दिन फीवर भी रहा। दवाओं का डोज ज्यादा हो जाने से बेचैनी हुई थी।

इन बीमारियों के भी मरीज हैं लालू

बता दें कि, लालू प्रसाद यादव डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना, किडनी की बीमारी, थैलीसीमिया (रक्त से संबंधित बीमारी), ब्रेन से संबंधित बीमारी, दाहिने कंधे की हड्डी में दिक्कत, पैर की हड्डी की समस्या, आंख में दिक्कत, POST AVR (हृदय से संबंधित) बैगी बीमारियों से घिरे हुए हैं।

बहु ने की प्रार्थना

इधर, लालू की तबीयत में सुधार को लेकर राजधानी पटना समेत देश के कई हिस्सों में दुआयों का दौर जारी है। पटना के मंदिर, मस्जिद में भी लालू के तबियत में सुधार को लेकर प्रार्थना और दुआ मांगी जा रही है। वहीं, लालू की छोटी बहू ओर तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री ने भी ट्वीटर के माध्यम से लालू की हस्ती हुई तस्वीर साझा की है और इसमें उन्होंने लिखा है कि ‘ऐ दिल्ली तू कितना खुशनसीब है, आज तेरे दर पे करोड़ों मजलूमों का चांद आया है! हे महादेव हिफाजत करना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here