बिहार दौरे से पहले लालू का नीतीश पर हमला, कहा- छेदी ने कहा सत्य बात
पटना : बिहार भाजपा के सांसद छेदी पासवान नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा था कि वह मुख्यमंत्री बनने के लिए दाऊद इब्राहिम से हाथ मिला सकते हैं। उन्होंने कहा था कि जदयू भाजपा को ब्लैकमेल करती है। उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बना कर भाजपा पार्टी नेतृत्व से गलती हो गयी।इसके आज बिहार में बीजेपी के सारे कार्यकर्ता-नेता उपेक्षित पड़े हुए हैं। वहीं, अब इनके बयान पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी अपनी सहमति दे दी है।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि छेदी पासवान ने नीतीश कुमार को लेकर जो कुछ भी कहा है वह बिल्कुल सत्य कहा है। नीतीश कुमार कुर्सी पर बने रहने के लिए किसी के साथ समझौता कर सकते हैं।
भाजपा बिहार की सत्ता में बनें बराबर का भागीदार
दरअसल, इससे पहले छेदी पासवान ने नीतीश कुमार को लेकर कहा था कि अब भाजपा को बिहार की सत्ता में बराबर का भागीदार बनना होगा। इसके अलावा सांसद ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री बने रहने के लिए दाऊद इब्राहिम से भी समझौता कर सकते हैं।
सांसद छेदी पासवान ने कहा कि सबसे बड़ा दल होने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। कोई भी काम ढंग से नहीं हो रहा है। इसलिए, मेरा केंद्रीय आलाकमान से आग्रह है कि बिहार में सत्ता का बंटवारा ढाई-ढाई साल का हो, ढाई साल सीएम जदयू का और ढाई साल भाजपा का होगा, तभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी का मनोबल बरकरार रहेगा।
सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार और उनके पार्टी के नेता भाजपा के साथ बारगेनिंग कर रह हैं। जब केंद्र सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि जातीय जनगणना कराना संभव नहीं है, तो फिर जिद करना कहां तक उचित है। विशेष राज्य के दर्जे को लेकर पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार किसी एक राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देकर अन्य राज्यों के साथ भेदभाव नहीं कर सकती है। ऐसे में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना अनुचित होगा, जबकि प्रधानमंत्री मोदी बिहार को विशेष पैकेज दे चुके हैं और इसका लाभ बिहार वासियों को मिल रहा है।