लालू यादव के भतीजे ने दानापुर में बिल्डर से मांगी 2 करोड़ रंगदारी
पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव के भतीजे नागेंद्र राय के खिलाफ पुलिस ने राजधानी पटना में 2 करोड़ की रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज की है। मामला पटना से सटे दानापुर का है जहां के एक बिल्डर ने लालू के भतीजे के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है। नागेंद्र राय लालू यादव के बड़े भाई का बेटा है। यह मामला करीब चार दिन पहले 11 मार्च का ही है जो अब मीडिया के सामने आया है।
जानकारी के अनुसार दानापुर के रहने वाले बिल्डर नितिन कुमार दानापुर—खगौल मार्ग पर एक बहुमंजिली इमारत बनवा रहे हैं। इसके लिए जब बिल्डर 11 मार्च को अपने लोगों के साथ भूमि की नाप करवा रहे थे, तभी नागेंद्र राय अपने लोगों के साथ वहां आ धमके और बिल्डर को धमकाते हुए 2 करोड़ की रंगदारी डिमांड की।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिल्डर ने दो दिन पूर्व पुलिस के पास शिकायत की और मामला दर्ज कराया। इसमें उन्होंने नागेंद्र राय और उनके लोगों पर धमकी, रंगदारी मांगने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। मालूम हो कि बिल्डर नितिन शुभ शौर्य इन्फ्रास्ट्रक्चर नाम की कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर हैं।