सिंगापुर में लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफल
देश-विदेश डेस्क : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज सिंगापुर में सफल किडनी ट्रांसप्लांट किया गया। उनका ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और अंतिम समाचार मिलने तक डॉक्टरों ने लालू तथा उन्हें किडनी डोनेट करने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्या को पूरी तरह स्वस्थ बताया है। फिलहाल दोनों को अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। लालू यादव के बेटे और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अस्पताल से ऑपरेशन के बाद का वीडियो भी ट्वीट किया है।
ऑपरेशन के बाद लालू और रोहिणी पूरी तरह ठीक
ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा कि पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया। उन्होंने आगे लिखा कि अब लालू प्रसाद यादव को आईसीयू में शिफ़्ट कर दिया गया है। डोनर रोहिणी आचार्य और लालू प्रसाद यादव दोनों ही स्वस्थ हैं। राजद सुप्रीमो लालू यादव का ऑपरेशन सिंगापुर के माउंट एलिज़ाबेथ अस्पताल में हुआ। लालू को किडनी देने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य सिंगापुर में ही रहती हैं। ऑपरेशन के वक्त राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती आदि लालू परिवार के सदस्य अस्पताल में मौजूद थे।
राबड़ी-तेजस्वी माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में मौजूद
इधर बिहार के पटना समेत विभिन्न जिलों में लोगों ने लालू के किडनी ऑपरेशन की सफलता के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया और मंदिरों में पूज अर्चना की। उनके बड़े पुत्र और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी अपने पिता के स्वास्थ्य के लिए रुद्राभिषेक का आयोजन किया। तेजप्रताप ने भी एक ट्वीट किया जिसमें लिखा कि—’बुरी बलाओं से ईश्वर आपको रखे दूर, फिर से स्वस्थ होकर मुस्कुराएं आप, बस यही कामना है मेरी ईश्वर से, जल्दी से ठीक होकर घर जाएं आप। जल्दी ठीक हो जाओ पापा। मिस यू’। मालूम हो कि बीते माह ही लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी रोहिणी आचार्य की किडनी मैच हो गई थी जिसके बाद उनके किडनी ट्रांसप्लांट का परिवार ने निर्णय लिया। लालू लंबे समय से डायबिटीज़ और हाई ब्लड प्रेशर के अलावा अन्य बीमारियों से ग्रसित हैं।